आज कल इस मतलब की दुनिया में कोई किसी का नही है ज्यादातर रिश्ते मतलब की नीव पर टिके हुए है , ये ऐसा दौर है की कोई बिना मतलब के किसी की मदत नहीं करता इस लिए प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं की सहायता के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए ,
1. स्वयं को स्वस्थ रखकर
स्वस्थ सबसे बड़ा धन है , अतः हमें इस धन को सदैव बनाए रखना चाहिए । एक स्वस्थ व्यक्ति स्वयं की अनेक प्रकार से सहायता कर सकता है , इसलिए हमे अपने आप को सदैव स्वस्थ बनाए रखने के लिए शारीरिक गतिभिदिया जैसे व्यायाम , दौड़ना , जिम, व अच्छा खानपान रखना चाहिए
2. सभी कार्यों का ज्ञान प्राप्त करना
ज्ञान सबसे बड़ा हतियार है और हमे इस हतियार को सदैव लोड करके रखना चाहिए , ज्ञानवान मनुष्य किसी भी विषम परिस्थिति में स्वयं की सहायता कर सकता है। आज के समय में ज्ञान के द्वारा धन दौलत , यश आदि की प्राप्ति की जा सकती है। ज्ञानहीन व्यक्ति पशु के समान होता है।।
3. स्वभाव
मनुष्य अपने नाम के अतिरिक्त अपने स्वभाव से भी पहचाना जाता है , अतः अपने स्वभाव को सदैव अच्छा व आदर्शरूपी बनाए रखना चाहिए । इसलिए हमे अपने समाज में अपना स्वभाव व व्यवहार अच्छा रखना चाहिए ,
यदि हमारी जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो लाईक कमेंट व हमारे पेज को फॉलो जरूर करे।।।
धन्यवाद